महिला दिवस पर अनूठा प्रयोग, बहादुर बेटी अर्चना बनी एक दिन की कलेक्टर
भोपाल - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आज तब यादगार बन गया जब एक बहादुर बेटी को एक दिन के लिए जिले की कमान सौंपते हुए कलेक्टर बनाया गया, ओर यह हुआ कटनी जिले में।
कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बहादुर बेटी अर्चना को एक दिन का कलेक्टर बनाया। कलेक्टर ने तय किया है कि वे सरकारी कामकाज के लिए अफसरों को निर्देश भी देंगी। आज जब कार्यालय खुला तो अर्चना को कलेक्टर की कुर्सी पर बिठाकर महिला सम्मान की शुरुआत की गई।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इस बहादुर बेटी ने 2 बच्चियों को मनचलों से बचाया और मनचलों को सलाखों के पीछे भिजवाया था। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक दिन का कलेक्टर बनाने का यह निर्णय समाज में बेटियों को प्रोत्साहित करेगा।
0 टिप्पणियाँ