Breaking News

चने में मुरुम मिलाने वाला गुणवत्‍ता नियंत्रक पाटिल निलंबित

चने में मुरुम मिलाने वाला गुणवत्‍ता नियंत्रक पाटिल निलंबित

नमी का फायदा उठाकर पौने तीन करोड़ का गेंहू चना बाजार में बेच डाला

[लोकमत चक्र डॉट कॉम]


हरदा - 
प्रबन्‍धक संचालक, मध्‍यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने गठित जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में उल्लेखित विसंगतियों/ अनियमितता गंभीर श्रेणी की होने के फलस्वरूप मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण , नियंत्रण तथा अपील) नियम,1966 की कंडिका 09 (1) (क) के परिपेक्ष्य में गुणवत्ता नियंत्रक, शाखा हरदा श्री शैलेष पाटिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है । 

निलंबन उपरांत उनका मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल नियत किया जाता है । निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वहन भत्ता देय होगा।  श्री पाटिल के विरूद्ध, शिकायतकर्ता श्री रामनारायण पटेल द्वारा शिकायत की गई थी कि. चौकड़ी समिति द्वारा खरीदे गये चने को सरकारी वेअरहाउस में भंडारण के दौरान चने के आकार की लाल मुरम मिलाई गई।

शाखा सुल्तानपुर में बड़े स्तर पर गेहूँ एवं चने में पाई गई नमी का फायदा उठाकर लगभग पौने तीन करोड़ रूपये का गेहूँ एवं चना बाजार में बेच दिया गया, समर्थन मूल्य में खरीदे गये सफेद एवं लाल चने में से व्यापारियों से रूपये 250/- प्रति क्विंटल लेकर लाल चना के स्थान पर सफेद चना प्रदाय किया गया। ट्रक में लोड कराने की हम्माली 150/- व्यापारियों से वसूल कर हम्मालों को मात्र 75/- का भुगतान करना, एवं अन्य शिकायत श्री पाटिल के विरूद्ध शिकायकर्ता द्वारा की गई थी। 

श्री पाटिल के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच के संबंध में मुख्यालय स्तर से तीन सदस्यीय जॉच दल का गठन करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं