Breaking News

आगामी त्योहारों शांति पूर्वक मनाएं जाने को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

आगामी त्योहारों शांति पूर्वक मनाएं जाने को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक


(लोकमत चक्र डॉट कॉम)

टिमरनी - नगर क्षेत्र में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्योहार हर्षोल्लास ओर शांति पूर्वक मनाए जाए इस बात को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई । एसडीएम रीता डेहरिया ने बैठक लेते हुए होली, शब्बे बारात व रँगपंचमी त्योहार शांति पूर्वक मनाए जाए इसे लेकर उपस्थित गणमान्य नागरिकों से सुझाव मांगे इस दौरान एसडीओपी आरके गेहलोत, टीआई राजेश साहू,तहसीलदार ऋतु भार्गव,सीएमओ राहुल शर्मा ,जेई राजपूत मौजूद रहे।

नगर में इस बार 36स्थानों पर होलिका दहन होगा। नगर क्षेत्र में सभी स्थानों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी वही पुलिस राजस्व दल मौजूद रहेगा। आमजन से अपील की गई है कि त्योहार शांतिपूर्वक हिलमिल कर मनाए जाए। केमिकल युक्त रंगों का उपयोग न करे वही रात्रि 10के बाद ध्वनियंत्र बंद रखे जाए।

कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए सामूहिक भीड़ न लगाएं ।नगर परिषद विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्र में शासन द्वारा तय गाइड लाइन मुनादी कराई जाएगी।बैठक में बीजेपी मंडल अध्यक्ष विनीत गीते,सालिगराम चंदेल,अरुण तिवारी,सन्दीप अग्रवाल,सुबराती गोरी,यूसुफ गोरी,अब्दुल चौहान, नन्हेलाल कौशल,पंकज तिवारी ,पत्रकार गन व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं