Breaking News

कितने सजग हैं मातहत, पुलिस अधीक्षक ने ली परीक्षा

कितने सजग हैं मातहत, पुलिस अधीक्षक ने ली परीक्षा

रात में संदिग्ध कार की सूचना देकर कराई मॉक ड्रिल, दो आरक्षकों की ततपरता को देखकर दिया पांच-पांच सौ का इनाम


हरदा
। पुलिस अधीक्षक  हरदा द्वारा रात करीब 10:00 बजे एक चार पहिया वाहन को गोपनीय रूप से हरदा शहर में भ्रमण कराया गया। जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई कि एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर शहर में घूम रही हैं जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है। तब कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर उपस्थित आरक्षक 280 राजेश विश्नोई द्वारा दिए गए पॉइंट को थानों एवं थानों  की बीट, चेकिंग पॉइंट में लगे अधिकारी - कर्मचारियों को नोट कराया गया। जिस पर सिविल लाइन थाने की बीट क्रमांक 5 में लगे आरक्षक 229 विजय परते द्वारा तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध वाहन को पकड कर पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया। 

बाद में कंट्रोल रूम के आरक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया तब पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की वह संदिग्ध वाहन मॉक ड्रिल की कार्यवाही थी और पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों आरक्षक की तत्परता की सराहना करते हुए 500 - 500 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं