Breaking News

मोरंड गंजाल सिंचाई परियोजना शीघ्र होगी शुरू, कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिया सर्वे के लिए निर्देश

मोरंड गंजाल सिंचाई परियोजना शीघ्र होगी शुरू, कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिया सर्वे के लिए निर्देश

कुल 199 गांवों को होगा लाभ, हरदा जिले के 142 गांवों को मिलेगा लाभ


[लोकमत चक्र डॉट कॉम]

हरदा - जिले को 100 प्रतिशत सिंचित ज़िला बनाने की ओर एक कदम और बढ़ा लिया गया जब कृषि मंत्री श्री पटेल ने जलसंसाधन विभाग को मोरंड गंजाल परियोजना को अतिशीघ्र पूर्ण करने और इसके लिए  विस्तृत सर्वे करने के निर्देश दिए। इस परियोजना में कुल 69275 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी और 199 ग्रामो में इस परियोजना का लाभ मिलेगा। 

ज्ञातव्य हो कि वर्तमान हरदा जिला 97 प्रतिशत सिंचित है, मोरंड गंजाल की परियोजना को शीघ्र  प्रारम्भ करने के लिए  श्री पटेल ने जिलाधीश संजय गुप्ता को निर्देश दिया। श्री पटेल ने इस अवसर पर पानी के सदुपयोग करने और नहरों से  छेड़छाड़ करने पर सख्त कार्रवाई और  सीधे  एफआईआर करने के निर्देश जारी किए।

कोई टिप्पणी नहीं