Breaking News

कोरोना से बचाव हेतु सावधानी बरतने की याद दिलाने बजेगा कोरोना सायरन

कोरोना से बचाव हेतु सावधानी बरतने की याद दिलाने बजेगा कोरोना सायरन


हरदा/
शासन के निर्देशानुसार कोरोना से सतर्कता, सजगता एवं सावधानी बरतने की याद दिलाने के लिए प्रदेश सहित जिले में भी आगामी एक सप्ताह प्रतिदिन सुबह 11.00 बजे तथा सायं 7.00 बजे शहरी क्षेत्रों के सभी सायरन ( चाहे भवनों पर स्थापित हों या पुलिस वाहन पर हों ) को 02 मिनट के लिए बजाए जाएंगे । ये आमजन को स्मरण कराने के लिए है कि मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, हेण्डवाश/सेनेटाईजिंग कोविड महामारी से लडने के लिए आवश्यक है । 

सायरन बजने का समय मोबाईल के नेटवर्क टाईम से Synchronise किया जावे ताकि सभी एक साथ बजे । 23 मार्च को प्रातः 11 बजे जब कोरोना सायरन बजेगा, उस समय सभी लोग मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी रखने का संकल्प लेंगे। इसके बाद जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों आदि के सहयोग से शहरों में पूर्व से चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान अन्तर्गत गतिविधियों को संचालित करेगें, लोगों को मास्क लगवाएंगे तथा सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं