Breaking News

दीनदयाल रसोई केन्‍द्र में गरीबों को भोजन एवं कपड़े वितरित किये

दीनदयाल रसोई केन्‍द्र में गरीबों को भोजन एवं कपड़े वितरित किये

कृषि मंत्री ने अपने पोते के जन्मदिन पर दीनदयाल रसोई में केक काटा


(लोकमत चक्र डॉट कॉम)

हरदा/कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री कमल पटेल आज खेड़ीपुरा स्थित दीनदयाल रसोई केन्‍द्र पहुँचे। वहॉं उन्‍होने उपस्थित गरीबों में भोजन एवं कपड़े वितरित किये। मंत्री श्री पटेल ने आज अपने पोते अंशराज के जन्‍म दिवस पर दीनदयाल रसोई केन्‍द्र में केक काटकर वितरित किया।

इस अवसर पर हरदा नगर पालिका के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, उपाध्‍यक्ष नगर पालिका श्री दीपक शर्मा, उपाध्‍यक्ष जिला पंचायत श्री मनीष निशोद उपस्थित रहे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हरदा नगर पालिका द्वारा संचालित इस दीनदयाल रसोई केंद्र में अभी तक दो लाख से भी अधिक लोगों को भोजन कराया जा चुका है। कोरोना काल के समय भी अनेक लोगों को रसोई केन्‍द्र के माध्‍यम से भोजन कराया गया है। उन्‍होने क्षेत्र के नागरिकों एवं समाजसेवी आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने तथा अपने संबंधियों के जन्‍म दिवस पर दीनदयाल रसोई केन्‍द्र में भोजन करावे।

कोई टिप्पणी नहीं