Breaking News

महिला दिवस पर पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई प्रतियोगिता

महिला दिवस पर पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत, पुलिस अधीक्षक ने महिला दिवस की बधाई दी


हरदा।
महिला दिवस के अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस महिला अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। 

प्रतिभागियों को एक टास्क दिया गया था जिसमें एक नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़ की घटना बताई गई थी। इस घटना में महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को रिपोर्ट दर्ज करने के अलावा मीडिया ब्रीफिंग को प्रस्तुत करने हेतु कहां गया था। 2 मिनट निर्धारित समय में इस रिपोर्ट को लिखित रूप में प्रस्तुत करना था। इसके पश्चात कॉपियां चेक की गई। जिन्होंने सही तरीके से रिपोर्ट लिखी उन्हें पुरस्कृत किया गया।

इस प्रतियोगिता में दीप्ति कौशल प्रथम, रेखा  द्वितीय और पूर्णिमा राजपूत तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार एक मोबाइल टास्क दिया गया था, जिसमें केवल नंबर लिखे थे उन नंबरों में अपने साथी के नंबर पहचाने थे। इस टास्क में दीप्ति कौशल ने 6 नाम पहचान का प्रथम, स्नेहा सराठे और ज्योत्स्ना वर्मा ने 5-5 नाम पहचान कर द्वितीय और माया ने 4 नाम सही पहचान कर तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल,  डीएसपी सोनम झरबड़े, अनु विभागीय पुलिस अधिकारी हिमानी मिश्रा, तहसीलदार अर्चना शर्मा, आरआई अनिल कवरेती, थाना प्रभारी प्रवीण चढोकर आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं