Breaking News

तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षर का दुरुपयोग करने वाले बाबू पर प्रकरण दर्ज

तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षर का दुरुपयोग करने वाले बाबू पर प्रकरण दर्ज 


होशंगाबाद
 - तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षर का दुरुपयोग करने वाले तहसीलदार के रीडर (बाबू) पर तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 सहित विभिन्न धाराओं में मामला कायम कर जांच में लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार निधि चौकसे ने अपने रीडर राहुल काजले पिता अशोक कुमार के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज  कराया है । कोतवाली थाने में दर्ज एफ आई आर में तहसीलदार निधि चौकसे ने बताया रीडर राहुल काजले ने सितंबर 2020 से नवंबर 2020 के बीच न्यायालय में चल रहे 7 प्रकरणों में उनके डिजिटल हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर कूट रचित दस्तावेज तैयार किए थे, इन दस्तावेजों का रीडर ने दुरुपयोग किया है। 

कोतवाली  थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि तहसीलदार ने रीडर राहुल काजले के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला पंजीबद्ध कराया है । तहसीलदार निधि चौकसे ने आरोपी की शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस मामले में जांच कर रही है शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जावेगा अभी आरोपी बाबू की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं