Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध रेत खनन पर विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस का वाक आउट

अवैध रेत खनन पर विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस का वाक आउट


भोपाल - विधानसभा में गुरुवार को अवैध रेत उत्खनन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जहां माफिया शब्द पर आपत्ति की, वहीं मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस ने वाक आउट कर दिया। 

विधाकर आरिफ अकील ने रेत के अवैध उत्खनन पर सरकार को घेरते हुए पूछा कि प्रदेश भर में रेत का अवैध उत्खनन माफिया कर रहे हैं। राजस्थान के धौलपुर के आईजी भिंड के पुलिस अधीक्षक को अवैध उत्खनन के लिए पत्र लिख रहे हैं जिस पर भिंड एसपी 300 जवानों को लेकर मौके पर गए थे। इस पर मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ये माफिया नहीं हैं बल्कि सफल निविदाकार हैं। ये आपकी सरकार में भी काम करते थे। उन्होंने कहा कि भिंड एसपी को धौलपुर के आईजी ने क्या पत्र लिखा है ? यह गृह मंत्री ही बता सकते हैं।
इस पर आरिफ अकील ने कहा कि रेत के अवैध उत्खनन को रोकने की जिम्मेदारी तो सभी की है। सदन को बताएं कि कितनी पनडुब्बी जब्त की है। इस पर खनिज मंत्री ने कहा कि जेसीबी, पोकलेन और पनडुब्बी जो जब्त की है, उनकी संख्या 2311 है। इस पर 2010 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनमें से 382 मामलों पर एफआईआर दर्ज की गई जिसमें से 26 के चालान भी पेश कर दिए गए। इस पर गोविंद सिंह ने भिंड में क्या कार्यवाही हुई? इस पर मंत्री ने कहा कि वहां पर 40 वाहन जब्त किए और 40 प्रकरण दर्ज हुए। 

मंत्रियों के नाम लिए बिना साधा सरकार पर निशाना

आरिफ अकील ने सदन में दो मंत्रियों का बिना नाम लिए इस मामले में सरकार पर निशाना साधा। आरिफ अकील ने कहा कि एक मंत्री आईजी को लिखते हैं कि रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। एक मंत्री के कहने पर इंदौर में जब्त वाहन को छोड़ा जा रहा है। इससे साफ है कि रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार के जेसीबी, पोकलेन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के क्या निर्देश है? इस पर खनिज मंत्री ने कहा कि हमने भिंड में 40 वाहन जब्त कर 26 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है। दतिया में आठ वाहन जब्त किए हैं। इस पर अध्यक्ष ने भी दखल देते हुए मंत्री से कहा कि यह बताएं कि वाहनों पर एफआईआर की गई है क्या? जिस पर मंत्री ने बताया कि 382 एफआईआर दर्ज की गई है। 

बसपा ने भी लगाए आरोप
 
बसपा के विधायक संजीव कुशवाह ने अपने सवाल के जरिए आरोप लगाया कि अवैध रेत का खनन करने वालों के गुर्गे नेशनल हाईवे पर खड़े हो जाते हैं और छोटे ट्रैक्टर-ट्रालियों पर कार्यवाही करवाते हैं। बडे कारोबारियों का सरकार संरक्षण दे रही है। इसके बाद सदन में हंगामा हो गया और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रेत के अवैध उत्खनन पर मंत्री के जवाब से उनका दल संतुष्ट नहीं हैं, इसलिए सभी वाक आउट करते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ