Breaking News

ईमानदारी अभी जिंदा है ! ग्रामीण ने लौटाया किसान का रूपयों से भरा झोला

ईमानदारी अभी जिंदा है ! ग्रामीण ने लौटाया किसान का रूपयों से भरा झोला

फसल बेचकर आया था किसान, गलती से ग्रामीण की बाइक पर टांग दिया रूपयों से भरा झोला


हरदा/टिमरनी -
झूठ और फरेब के इस दौर में भी ईमानदारी (Honesty) आज भी जिंदा है। इसका जीता जागता उदाहरण हरदा जिले के टिमरनी तहसील अंतर्गत करताना पुलिस चौकी में सामने आया है। यहां पुलिस चौकी पर अपनी बालिका के साथ पहुंच कर एक ग्रामीण ने किसान के रूपयों से भरे झोले को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। किसान ने रूपयों से भरा झोला ग्रामीण की मोटर साईकिल पर टांग दिया था, जिसे देखे बिना ग्रामीण अपनी मोटर साइकिल लेकर गांव चला गया था। खोये हुये रूपयों का झोला मिलने के बाद किसान ग्रामीण ओर उसकी बेटी को धन्यवाद देते हुये नहीं थक रहा हैं।

जानकारी के अनुसार टिमरनी निवासी किसान चन्द्रमोहन मुकाती आज अपनी चना फसल बेचकर नगर के बस स्टेशन क्षेत्र में कुछ देर रुका इस दौरान बस स्टैंड चौराहे पर स्थित कचौडी दुकान पर किसान मुकाती द्वारा गलती से पैसो से भरा हुआ झोला नौसर निवासी हीरालाल यदुवंशी की बाईक पर टांग दिया गया। इस दौरान बाइक सवार किसान अपने गांव नोसर की ओर निकल गया। किसान चंद्रमोहन को याद आने पर रुपयों से भरा झोला नही मिला तब उसके द्वारा रुपये गुम होने की सूचना टिमरनी थाने मे दी गई। अपनी बाइक में उक्त झोला टँगा देख हीरालाल यदुवंशी निवासी नोसर अपनी बालिका के साथ पैसे से भरा हुआ उक्त झोला लेकर करताना चौकी पहुँचा ओर पुलिस को जानकारी दी। 

पुलिस की सूचना पर किसान चन्द्रमोहन मुकाती शाम 6.30 बजे करताना चौकी पहुँचा। अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए ग्रामीण हीरालाल यदुवंशी  ने 57,600 रूपयो से भरा झोला पुलिस चौकी प्रभारी अविनाश पंवार की मौजूदगी मे किसान को वापस लौटाया । किसान द्वारा बालिका की ईमानदारी को देखते हुए ईनाम भी दिया गया।

🎯सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट🖋️

कोई टिप्पणी नहीं