Breaking News

स्कूलों का टाइम बढ़ाया तो बच्चों के भूख की चिंता हुई, मुरमुरा, चना, गुड़, भेल का इंतजाम करेंगे DEO, प्राचार्य

स्कूलों का टाइम बढ़ाया तो बच्चों के भूख की चिंता हुई, मुरमुरा, चना, गुड़, भेल का इंतजाम करेंगे DEO, प्राचार्य


भोपाल
- आयुक्त लोक शिक्षण ने संयुक्त संचालक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों का टाइम बढ़ाये जाने से बच्चों को भूख लगने की दिक्कत से जूझना पड़ रहा है। कई परिवार कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण टिफिन बच्चे को नहीं भेज पाते। इसलिए स्वल्पाहार के रूप में विद्यालय में स्थानीय निधि से चना, मुरमुरा, गुड़, भेल आदि का इंतजाम करें। इसके लिए विद्यालयों को राशि जारी की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं