Breaking News

PSC मुख्य परीक्षा 21 मार्च को तय केंद्रों पर होगी - संघ लोकसेवा आयोग

PSC मुख्य परीक्षा 21 मार्च को तय केंद्रों पर होगी - संघ लोकसेवा आयोग

इंदौर, भोपाल, जबलपुर में लॉक डाउन के बाद भी होगी परीक्षा

इंदौर/भोपाल - रविवार 21 मार्च को होने वाली पीएससी मुख्य परीक्षा भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लॉक डाउन के बाद भी होगी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा स्पष्ट किया गया है कि आयोग की रविवार को होने वाली परीक्षा यथावत रहेगी। परीक्षा के लिए नियुक्त शासकीय कर्मी अपना परिचय पत्र और परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षा केंद्रों तक पहुँच सकेंगे।

कोविड पाजीटिव के लिए अलग केन्द्र बनाया 

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर द्वारा रविवार 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाने वाली राज्य लोक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए तय सभी जिलों में केन्द्रों पर माकूल इंतजाम कर लिए गए हैं। ये परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 1।बजे तक होगी। भोपाल के 5 शिक्षण संस्थाओ शासकीय गर्ल्स हायर सेकेन्डरी स्कूल, वन ट्री हिल्स रोड़ बैरागढ, भोपाल, शा0 कन्या हा0 से0 स्कूल, गोविंदपुरा, बी - सेक्टर फाईडे मार्केट के पास (बीएचईएल) भोपाल, शासकीय नवीन हा0 से0 स्कूल, आनंद नगर रायसेन रोड भोपाल, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल फार एक्सीलेन्स, शिवाजी नगर, भोपाल एवं शासकीय सरोजनी नायडू कन्या हा0 से0 स्कूल शिवाजी नगर भोपाल में आयोजित की जा रही है । इन केन्द्रों पर शामिल होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को कहा गया है कि इन केन्द्रो पर कोविड -19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग व गृह विभाग द्वारा जारी दिशा - निर्देश अनुसार केन्द्रों पर उपस्थित हों । 

इन केन्द्रो पर शामिल होने वाले अभ्यार्थियों से अपेक्षा की गई है कि अगर कोई कोविड -19 संक्रमित हैं, तो तत्काल परीक्षा समन्वयक कार्यालय, भोपाल संभाग, भोपाल के नियंत्रण कक्ष, दूरभाष कमांक 0755-2540772 अथवा मोबा. नंबर 9669737743. 9926438112 पर सूचित करें जिससे परीक्षा की समस्त विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें । 

◆ कोविड पाजीटिव भी दे सकेंगे परीक्षा

आयोग के निर्देशानुसार शासकीय सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल फॉर एक्सीलेन्स, शिवाजी नगर, भोपाल में कोविड सक्रमित समस्त अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की गई है । उक्त के अलावा समस्त परीक्षा केन्द्रों पर एक अलग अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था की गई है, जिसमें कोविड के संभावित लक्षण जैसे जुकाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि पाये जाने वाले अभ्यर्थी बैठ सकेगें।

सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार समस्त अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर कोविड से संबंधित एक स्वयं प्रमाणीकरण घोषणा पत्र भरना अनिवार्य होगा । परीक्षार्थियों को आरंभ होने के एक घंटा पूर्व ( प्रातः 9 बजे तक ) परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना अनिवार्य है।

सभी अभ्यर्थी कोरोना संकण से बचाव हेतु कोविड -19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क, फेसशील्ड, सेनेटाइजर 50 मि.ली. बोतल इत्यादि के साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होगें । समस्त अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पानी की बोतल, पारदर्शी सेनेटाइजर की बोतल के अलावा किसी भी वर्जित प्रतिबंधित वस्तुओं यथा मोबाइल, कैलकुलेटर, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रानिक डिवाइस इत्यादि के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं