Breaking News

मुख्यमंत्री कोविड- 19 योद्धा कल्याण योजना 2 माह के लिए फिर लागू, अक्टूबर 2020 के बाद से थी बन्द

मुख्यमंत्री कोविड- 19 योद्धा कल्याण योजना 2 माह के लिए फिर लागू, अक्टूबर 2020 के बाद से थी बन्द

भोपाल - राज्य सरकार ने कोरोना से जंग करने के दौरान जान गंवाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को फिर से मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ देने का फैसला किया है। यह योजना फिर 2 माह के लिए लागू की गई है। प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी ने एक अप्रेल 2021 से 31 मई 2021तक की अवधि के लिए योजना लागू करने के आदेश किये हैं। गौरतलब है कि पिछले साल एक अप्रेल से 31 अक्टूबर तक यह योजना लागू थी। इसमें ड्यूटी के दौरान कोरोना के कारण जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता और मृतक शासकीय कर्मचारी अधिकारी के परिवार के एक सदस्य को उस पद से एक पद नीचे के पद पर नौकरी दिए जाने का प्रावधान है जिस पद पर नौकरी के दौरान शासकीय सेवक की मौत हुई है। 

इन्हें पात्रता के बाद भी नहीं मिला लाभ

हालांकि ऐसे ही एक मामले में छिंदवाड़ा जेल में पदस्थ उप अधीक्षक राजकुमार के परिवार के एक सदस्य को एक पद नीचे सहायक अधीक्षक पद पर नौकरी आज तक नहीं दी गई है। जेल विभाग प्रहरी और अन्य पदों पर नौकरी देने को तैयार है पर सहायक अधीक्षक के पद के लिए जीएडी भेजे गए प्रस्ताव को आज तक कैबिनेट में नहीं लाया जा सका है। राजकुमार का निधन 15 सितम्बर को कोरोना उपचार के दौरान हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं