Breaking News

कोरोना रोकने मंत्रालय, राज्य स्तरीय कार्यालयों में 25 % कर्मचारी रोटेशन में जाएंगे दफ्तर - जीएडी

कोरोना रोकने मंत्रालय, राज्य स्तरीय कार्यालयों में 25 % कर्मचारी रोटेशन में जाएंगे दफ्तर - जीएडी

भोपाल - कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर रोटेशन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं। जीएडी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रालय, अन्य राज्य स्तरीय कार्यालय, सभी विभागाध्यक्ष, सभी संभागायुक्त, कलेक्टर कोरोना रोकथाम के लिए चरणबद्ध उपस्थिति के माध्यम से काम कराएंगे।  मंत्रालय, राज्य स्तरीय कार्यालय में प्रथम व द्वितीय श्रेणी अफसरों की उपस्थिति 100 प्रतिशत रहेग
रहेगी, वहीं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 25 प्रतिशत ही रोटेशन के आधार पर बुलाये जायेंगे। 
इसके अलावा लॉक डाउन क्षेत्र में कलेक्टर और संभागायुक्त पूर्णतः या आंशिक रूप से उपस्थिति तय कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं