Breaking News

पुरानी गाइड लाइन दरों पर ही होगी रजिस्ट्री 30 जून तक

अभी नहीं बढ़ेंगे जमीन के दाम, पुरानी गाइड लाइन दरों पर ही होगी रजिस्ट्री 30 जून तक 


(लोकमत चक्र डॉट कॉम)

भोपाल - प्रदेश में रजिस्ट्री की नई गाइडलाइन के जरिये जमीन की कीमतें बढ़ाने के प्रस्ताव को शासन ने फिर दो माह के लिए रोक दिया है। उप महानिरीक्षक पंजीयन ने आदेश जारी कर कहा कि आगामी 30 जून तक प्रचलित गाइडलाइन दरों पर ही रजिस्ट्री होंगी, दर नहीं बढ़ाई जाएगी।

उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक, मध्यप्रदेश ने आज जारी आदेश में कहा कि राज्य शासन द्वारा  लिए गए निर्णय के परिपालन में कार्यालय आदेश दिनांक 31 मार्च 2021 की प्रभावी बाजार मूल्य गार्डलाइन की समयावधि 30 अप्रैल 2021 तक बढ़ाई गई थी। कोविड-19 कोरोना वायरस का प्रकोप पूर्णता: समाप्त ना होने, परिस्थितियों में अत्यधिक परिवर्तन ना होने तथा वर्तमान में कोविड-19 के प्रकोप में अचानक वृद्धि को देखते हुए राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के परिपेक्ष्य में मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांत का बनाया जाना और उनका पुनरीक्षण नियम 2018 के नियम - 12 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए वर्ष 2020 - 21 की प्रभावी बाजार मूल्य गाइडलाइन की समय अवधि 30 जून 2021 तक बढ़ाई जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं