Breaking News

महिला पटवारी को 4 साल के सश्रम कारावास की सजा

महिला पटवारी को 4 साल के सश्रम कारावास की सजा

सीमांकन के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा था लोकायुक्त ने


इंदौर
- इंदौर में सीमांकन के नाम पर रिश्वत लेने की आरोपी महिला पटवारी को कोर्ट ने बुधवार को 4 साल के सश्रम कारावाश की सजा सुनाई। विशेष न्यायधीश महोदय द्वारा आरोपी पटवारी मंशा गायकवाड को अपराध कमांक 197/16 में धारा 13 ( 1 ) डी 13 ( 2 ) पी.सी. एक्ट 1988 के तहत दोषी पाते हुए चार वर्ष के सश्रम कारावास एंव 7,000 रूपये अर्थ दण्डं से दडित किया गया। शासन की और से जी.पी.घाटीया विशेष लोक अभियोजक द्वारा पेरवी की गई।

मामला इस प्रकार हैं कि दिनांक 15.06.2016 को आवेदक गिरधारी लाल चौहान निवासी गाम माचल जिला इंदौर ने पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर मे एक लेखिक शिकायत प्रस्तुत की थी कि मेने एंव मेरे परिवारजन द्वारा जमीन विकेता हेमचंद परमार आदि से जमीन खरीदी थी। उक्त जमीन के सीमांकन हेतु आरोपी पटवारी मंशा गायकवाड़ द्वारा 20,000 रूपये की मांग कि गई ।

इस शिकायत के आधार पर दिनाक 16.06.2016 को 7,000 रूपये रिश्वत लेते हुए पटवारी मंशा गायकवाड को पकड़ा गया था और रिश्वत राशि समरकोट से बरामद की गई थी। प्रकरण में अन्य आवश्यक कार्यवाही उपंरात विशेष न्यायलय इंदौर मे चालान पेंश हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं