Breaking News

45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी लगेंगे टीके

45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी लगेंगे टीके


टीकाकरण अभियान के प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता हेतु बैठक का हुआ आयोजन

[लोकमत चक्र डॉट कॉम]

हरदा - कलेक्‍टर श्री संजय गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में आज कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में टीकाकरण अभियान के प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, जिला वन मण्‍डल अधिकारी श्री नरेश दौहरे, जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के संबंधित अधिकारी उ‍पस्थित थे। 

बैठक में कलेक्‍टर श्री संजय गुप्‍ता ने कोविड-19 अंतर्गत सतत टीकाकरण को बढ़ावा देने एवं जनजागरूकता हेतु शहरी क्षेत्र में एसपी, वन क्षेत्र में डीएफओ एवं ग्रामीण क्षेत्र में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व को अपने अपने क्षेत्र में दायित्‍व सौंपे है।  

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि टीकाकरण से जिंदगी बचाना है। यह जनकल्‍याण का कार्य है। उन्‍होने टीकाकरण जनजागरूकता हेतु उच्‍च शिक्षा, स्‍कुल शिक्षा, एनएसएस, कॉलेज की एनसीसी, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्‍द्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं अन्‍य एनजीओ को टीकाकरण के प्रचार-प्रसार के लिये टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्‍होने कहा कि ये सभी संगठन एसडीएम की अध्‍यक्षता में कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं