कोरोना से मृत हुए पटवारी की पत्नी को 50 लाख की राशि स्वीकृत
कोरोना से मृत हुए पटवारी की पत्नी को 50 लाख की राशि स्वीकृत
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
[लोकमत चक्र डॉट कॉम]
दमोह - कलेक्टर दमोह ने पटवारी श्री उत्तम सिंह ठाकुर जो कि दमोह तहसील में पदस्थ थे कि कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो जाने पर उनकी वारिसदार पत्नी श्रीमती पुष्पा ठाकुर को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना अंतर्गत राशि 50 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
अपर कलेक्टर दमोह के हस्ताक्षर से जारी आदेश जो कि 22 मार्च 2021 की तारीख में जारी किया गया है, कलेक्टर दमोह द्वारा आदेशित है में कहा गया है कि सचिव मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक 7 /शा.-8 /2020/ 335 भोपाल दिनांक 16. 3. 2021 में कोविड-19 की रोकथाम में कोरोना पॉजिटिव होने से श्री उत्तम सिंह ठाकुर पटवारी तहसील दमोह की मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री कोविड-19 कल्याण योजना अंतर्गत उनकी वारसान पत्नी श्रीमती पुष्पा ठाकुर को राशि रूपया 50 लाख स्वीकृति प्रदान की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं