Breaking News

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 74 लाख किसानों के खाते में सरकार डालेगी 1480 करोड़ सात मई को

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 74 लाख किसानों के खाते में सरकार डालेगी 1480 करोड़ सात मई को 

भोपाल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सात मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 74.56 लाख किसानों के खाते में 1480 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली 6 हजार की राशि को 10 हजार तक करने के लिए डाली जाएगी। किसान कल्याण योजना पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने शुरू की है जिसमें 1491 करोड़ रुपए किसानों के खाते में पिछले वित्त वर्ष में डाले गए हैं।


प्रदेश के किसानों के नाम संबोधन में सीएम चौहान ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के गेहूं का एक एक दाना खरीदेगी और उसका भुगतान भी जल्द किया जाएगा। साथ ही किसानों को सहकारी बैंक से लिए गए लोन की राशि वापसी की तिथि भी सरकार ने 30 अप्रेल से बढ़ाकर 31 मई कर दी है। इसके बदले 38 करोड़ रुपए के ब्याज का भुगतान सरकार करेगी। चौहान ने कहा कि किसानों के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की योजना चालू है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि कोरोना को गांव में घुसने से रोकें और सख्ती से गाइडलाइन का पालन कराएं। अगर किसी को लक्षण हों तो तुरंत उसकी जांच कराएं और कोरेंटाइन होकर दवा का सेवन करें। 


कोई टिप्पणी नहीं