Breaking News

हमीदिया अस्पताल से हड़ताल के बीच 850 रेमडीसीविर इंजेक्शन चोरी, मंत्री, कमिश्नर पहुंचे

हमीदिया अस्पताल से हड़ताल के बीच 850 रेमडीसीविर इंजेक्शन चोरी, मंत्री, कमिश्नर पहुंचे

भोपाल - राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कारगर रेमडेसीविर इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया है। यह प्रदेश का पहला मामला है जब 850 इंजेक्शन की चोरी हुई है। यह इंजेक्शन गांधी मेडिकल कालेज के स्टोर रूम में रखे थे।

हमीदिया अस्पताल को जिला प्रशासन ने कल ही यह इंजेक्शन मरीजों की मांग पर उपलब्ध करवा दिए थे जो आज चोरी हो गए हैं। चोरी की घटना प्रकाश में आने के बाद अस्पताल और जिला प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। घटना की सूचना किलते ही भोपाल के कोहेफिजा थाने की पुलिस भी हमीदिया अस्पताल पहुँची और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोर का पता लगा रही है। कुछ ही दिन पहले ही प्रदेश में 9600 रेमडेसीविर इंजेक्शन इंदौर आये थे और 2000 इंजेक्शन भोपाल भेजे गए थे जिसमें से 850 इंजेक्शन चोरी हो गए हैं। आशंका है कि अस्पताल प्रबंधन या स्टाफ से कोई व्यक्ति ऐसा हो सकता है जो इन चोरों के साथ मिला हो क्योंकि इस समय बाजार में रेमडेसीविर इंजेक्शन की मांग अधिक है। इसकी जमकर कालाबाजारी हो रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कमिश्नर भोपाल संभाग कवीन्द्र कियावत, डीआईजी इरशाद वली भी जानकारी के बाद हमीदिया अस्पताल पहुंचे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं