Breaking News

आग या आपदा से फसलें खराब होने पर चिंता ना करें, एक एक दाने की होगी भरपाई- राजस्व मंत्री राजपूत

आग या आपदा से फसलें खराब होने पर चिंता ना करें, एक एक दाने की होगी भरपाई- राजस्व मंत्री राजपूत

प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी करने पीएस को दिए निर्देश

[लोकमत चक्र डॉट कॉम]


भोपाल -
राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि आग या प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान होने पर किसान चिंता ना करें l एक एक  दाने की भरपाई सरकार करेगी l भाजपा सरकार किसानों कि हर मुसीबत में उनके साथ है l उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी करने राजस्व विभाग के पीएस मनीष रस्तोगी को निर्देश दिए हैं l 

मंत्री श्री राजपूत का कहना है कि अनेक मामलों में शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों से फसलों में आग लग जाती है l ऐन वक्त पर हुए नुकसान से किसानों की रात दिन की मेहनत और भविष्य के सपने धराशाई हो जाते हैं l फसलों में आगजनी की घटनाओं के बाद किसानों को लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है तब कहीं मुआवजे की रकम हाथ लग पाती है l

 उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हर वर्ग की चिंता के साथ फसलों में आगजनी की घटनाओं पर भी उतने ही संवेदनशील हैं l विभागीय मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में इस तरह की घटनाओं पर मुआवजा राशि के लिए कानूनी प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है l

मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि अब किसानों को आगजनी की घटनाओं पर भटकना नहीं पड़ेगा सिर्फ सूचना पर ही प्रशासनिक अधिकारी मौके का मुआयना करके प्रकरण बनाएंगे l जिस पर तुरंत मुआवजा राशि जारी की जाएगी l इस तरह के निर्देश प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को दिए जा रहे हैं l

कोई टिप्पणी नहीं