Breaking News

नीलामी कार्य बंद रहेगा, किसान उपज ना लायें

कृषि उपज मंडी हरदा में 25 अप्रैल तक नीलाम रहेगी बंद

किसान ना लायें अपनी उपज विक्रय के लिए


हरदा -
जिले में कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए आसपास की मंडियो में नीलाम कार्य नहीं हो रहा है और इसी के चलते ग्रेन मर्चेंट मंडी व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 20 अप्रैल 2021 से 25 अप्रैल 21 तक नीलामी कार्य को बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसोसिएशन द्वारा इस मांग के साथ कृषि उपज मंडी समिति को अपना मांग पत्र सौंपा था। जिस पर मंडी समिति ने फैसला करते हुए आगामी 25 अप्रैल तक कृषि उपज मंडी में नीलामी नहीं होने का निर्णय लिया गया है।

कृषि उपज मंडी समिति  के सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन की मांग पर कृषि उपज मंडी हरदा में दिनांक 20 अप्रैल 21 से 25 अप्रैल 21 तक कृषि उपज नीलामी का कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आव्हान किया है कि किसान भाईयो, व्यापारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दिनांक 20 अप्रैल 2021 से 25 अप्रैल 2021 तक मंडी में नीलामी कार्य नहीं हो सकेगा।  इस दौरान किसान अपनी फसल कृषि उपज लेकर मंडी नहीं आए।

कोई टिप्पणी नहीं