Breaking News

सराहनीय : कोरोना से जंग में आम लोगों को सांसे दे रहे नगर के युवा

सराहनीय : कोरोना से जंग में आम लोगों को सांसे दे रहे नगर के युवा

हरदा हेल्प ग्रुप ने आज फिर दिए 3 ऑक्सीजन सिलेंडर, ले सकते है नि:शुल्क ऑक्सीजन पाइप


(लोकमत चक्र डॉट कॉम)

हरदा - देश में हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नगर के युवाओ द्वारा बनाये हरदा हेल्प ग्रुप से अभी तक 1350 लोग जुड़ चुके है, ग्रुप के सहयोगियों से 423000 रुपए राशि जुटाई गई है । जिससे 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 6 ऑक्सीजन सिलेंडर, 12 ऑक्सीफ्लोमीटर एवं 100 ऑक्सीजन पाइप खरीदे गए है । 

शहर कच्छ कड़वा धर्मशाला में बने कोविड केअर सेंटर में ओक्सिजन की व्यवस्था नही थी जिसे देखते हुए ग्रुप ने 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन एवं 3 ऑक्सीजन सिलेण्डर सपोर्टिंग किट के साथ रखे है । जिससे यहाँ आने वाले गंभीर मरीजो को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके । ग्रुप के सदस्य ने बताया कि ग्रुप के द्वारा ऑक्सीजन पाइप सभी मरीजो को निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे है । जिसे डाक्टर के प्रिस्क्रिप्शन  की कॉपी देकर प्राप्त किया जा सकता है । हरदा हेल्प ग्रुप सभी सहयोगी सदस्यो का धन्यवाद किया एवं लोगो से ग्रुप से जुड़कर जनसेवा करने की अपील की ।

कोई टिप्पणी नहीं