Breaking News

जिले की दो एम एस एम ई इकाइयों का लोकार्पण एवं एक इकाई का हुआ भूमिपूजन

जिले की दो एम एस एम ई इकाइयों का लोकार्पण एवं एक इकाई का हुआ भूमिपूजन

हरदा - सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 08 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य, मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं श्री ओमप्रकाश सकलेचा की अध्यक्षता एवं मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री कमल पटेल की वर्चुवल उपस्थिति मे जिला हरदा मे इकाईयों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम स्थल मेसर्स अग्रवाल बेकर्स, साॅई मन्दिर के पीछे, इन्दौर रोड हरदा पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । 

कार्यक्रम में मेसर्स अग्रवाल बेकर्स हरदा तथा मेसर्स रिद्धी-सिद्धी फ्लोर मिल, कनारदा जिला हरदा का लोकार्पण एवं मेसर्स गोपाल जी फुड्स एण्ड सर्विस, सिराली का भूमिपूजन किया गया।

जिले मे आगामी 6 माह मे सूक्ष्म लघु 08 इकाईयों मे 15 करोड़ निवेश कर 175 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होना संभावित है। जिले में और अन्य इकाईयाॅ भी एमएसएमई प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 40 प्रति अनुदान होने के कारण, इकाई लगाने का इच्छुक है ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति मे म.प्र. के सभी जिलो मे एक साथ वर्चुवल कनेक्टिविटी के माध्यम से लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । 

हरदा जिले मे आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा, हरदा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक जैन, उपाध्यक्ष टिंबर एसोसिएशन श्री नटवरलाल पटेल, डिप्टी कलेक्टर हरदा सुश्री राजनंदिनी शर्मा, उप संचालक कृषि विभाग श्री एम पी एस चंद्रावत, प्राचार्य आईटीआई हरदा श्री जाटव तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र हरदा श्री के आर उईके एवं अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं