Breaking News

हरदा जिले को आक्सीजन प्लांट की मिली सौगात

हरदा जिले को आक्सीजन प्लांट की मिली सौगात

सांकेतिक चित्र

हरदा
- कलेक्टर महोदय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अनुषंसा पर माननीय प्रभारी मंत्री कमल पटैल के लगातार अथक प्रयासों से हरदा जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगाये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। प्लांट की क्षमता लगभग 400 लीटर प्रतिघंटा के मान से आक्सीजन तैयार होगी।

वर्तमान में कोविड संक्रमण की बढती दर को द्वष्टिगत रखते हुये संक्रमण के इलाज हेतु मेडीकल आक्सीजन की आपूर्ति किया जाना आवष्यक है। जिसके लिये भारत शासन द्वारा द्वारा हरदा जिले में आक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदाय की गई जिसके चलते सोमवार से जिला चिकित्सालय हरदा में स्थान चिन्हित कर सिविल वर्क शुरू किया जावेगा। भारत सरकार की टीम द्वारा आंकलन कर आक्सीजन प्लांट यथा षाीघ्र तैयार कर लिया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं