Breaking News

कोरोना पॉज़िटिव को फीवर क्लीनिक से मिलेगी होम आइसोलेशन किट

कोरोना पॉज़िटिव को फीवर क्लीनिक से मिलेगी होम आइसोलेशन किट

सरकार ने लिया निर्णय, आदेश जारी


भोपाल
 -शासन के नये निर्देशानुसार अब कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद मरीजों को फीवर क्लीनिक से ही होम आइसोलेशन किट दी जाएगी। इसमें दवाएं, संपर्क के लिए नंबर और जरूरत की अन्य जानकारी रहेगी। 

स्वास्थ्य आयुक्त ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर कहा है कि जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या के मान से 60 फीसद किट पहले से तैयार रखी जाएं। इस किट में एक एंटीबायोटिक, एजर्ली की दवा, मल्टी विटामिन, जिंक, विटामिन सी, बुखार की दवा, जिले के कोविड अस्पतालों की सूची और फोन नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे।

आदेश में यह भी कहा गया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अपनी निगरानी के लिए थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं