Breaking News

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना अंतर्गत हरदा जिले में 6 बच्चे पात्र

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना अंतर्गत हरदा जिले में 6 बच्चे पात्र

प्रति माह मिलेगें 5 हजार रूपए एवं खाद्य सुरक्षा, नि:शुल्क शिक्षा 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कोरोना माहमारी में अपने मॉ-बाप खो चुके बच्चों के लिए मध्यप्रदेश सरकार पालक बनकर आई है। जिसके चलते हरदा में 6 बच्चे मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना अंतर्गत पात्र पायेंगे गये है। इन बच्चों को सरकार की तरफ से प्रति माह मिलेगें 5 हजार रूपए एवं खाद्य सुरक्षा, नि:शुल्क शिक्षा का भी फायदा मिलेगा।

जिले  में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक हरदा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।  बैठक में कलेक्टर संजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राम कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर जैसानी,  उप संचालक सामाजिक न्याय , जिला शिक्षा अधिकारी , व महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक में पात्र कुल 06 बच्चों के प्रकरण रखे गए । समिति द्वारा प्रत्येक बच्चे के प्रकरण की जांच की गई एवं सभी 6 बच्चों के प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत पात्र हितग्राही को ₹5000 प्रति माह सीधे बैंक खाते में दिए जाएंगे, इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं निशुल्क शिक्षा का प्रावधान भी योजना में किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं