Breaking News

कल शुरू हुई आयुष्मान निरामयम योजना के अंतर्गत भर्ती हुए कोविड मरीजों को मिला 20 लाख का इलाज

कल शुरू हुई आयुष्मान निरामयम योजना के अंतर्गत भर्ती हुए कोविड मरीजों को मिला 20 लाख का इलाज

मुख्यमंत्री की कोरोना नियंत्रण के लिए बने कोर ग्रुप के अधिकारियों के साथ चल रही है विडीयों कांफ्रेंस


भोपाल - कोविड संक्रमण कम करने के लिए चिंतित मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना नियंत्रण के लिए बने कोर ग्रुप के अधिकारियों के साथ विडीयों कांफ्रेंस कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर ओर जबलपुर में आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों ने बताया कि कल शुरू हुई आयुष्मान निरामयम योजना के अंतर्गत आज दिनांक शाम 4 बजे तक कुल 515 कोविड मरीज भर्ती हुए। इन मरीजो के इलाज़ में लगभग 20 लाख रुपए  (19,46,700) का खर्च आएगा ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड संक्रमण को बड़ने से रोकने के लिए कारागार कदम उठाते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर तक क्राइसेस मैनेजमेंट का गठन शीघ्र सुनिश्चित हो । इसके लिए ब्लॉक स्तर पर एसडीएम, जनपद सीईओ, राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि , समाजसेवी सहित अन्य प्रमुख लोगो को शामिल करें । ग्रामीण स्तर पर सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित निचले स्तर पर शासकीय अमले में शामिल पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य को शामिल कर सकते है ।

कोई टिप्पणी नहीं