Breaking News

कृषि उपज मंडी टिमरनी विगत 39 दिन बाद पुनः खुली, व्यापारियों ने किसानों की उपज खरीदी

कृषि उपज मंडी टिमरनी विगत 39 दिन बाद पुनः खुली, व्यापारियों ने किसानों की उपज खरीदी


(लोकमत चक्र डॉट कॉम)

टिमरनी : आज कृषि उपज मंडी टिमरनी विगत 39 दिन बाद पुनः खुली, व्यापारियों ने किसानों की उपज खरीदी । कोरोना संक्रमण के चलते व्यापारियों के मंडी बंद रखने की मांग के चलते विगत 29दिवसों से उपज खरीदी कार्य बंद था। व्यापारियों व किसानो की मांग पर कृषि उपज मंडी  विगत 39 दिन बाद आज पुनः खुली।

मंडी प्रांगण में आज 1221 बोरे की आवक रही। जहां 75 किसानों को पूर्व पंजीयन के माध्यम से विक्रय हेतु बुलाया गया जिसमें जिसमें मूंग 590 बोरे, चना 567 बोरे एवं गेहूं मक्का और सोयाबीन की आवक भी रही। मूंग का अधिकतम भाव ₹6401 रहा एवं  मॉडल भाव 6180 रहा ,चने का अधिकतम भाव ₹4932 रहा। 

मंडी नीलाम कार्य शुरू होने के पूर्व मंडी में नीलामी कार्य करने वाले  कर्मचारी स्वर्गीय बाबूलाल काजले को   मंडी कर्मचारियों, व्यापारियों व किसानों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई । शोक सभा में अनुविभागीय अधिकारी एवं भारत साधक अधिकारी रीता डेहरियाभी उपस्थित रहीं। 

मंडी कर्मचारियों द्वारा किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जाती रही । यदि प्रांगण में गाइडलाइन अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहा तो आने वाले समय में ट्रालियों की संख्या बढ़ाई भी जा सकेगी। अनुविभागीय अधिकारी  द्वारा उपस्थित व्यापारियों और किसानों को मास्क का प्रयोग करने एवम परस्पर निर्धारित दूरी का पालन करने के निर्देश दिए गए।📍  सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं