Breaking News

5 मई से लगेगी 18+ युवाओं को कोरोना की निःशुल्क वैक्सीन

5 मई से लगेगी 18+ युवाओं को कोरोना की निःशुल्क वैक्सीन

5.19 करोड़ डोज के लिए सरकार ने दिए ऑर्डर

भोपालमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के लिए 5 मई से हम वैक्सीनेशन प्रारंभ करेंगे। इसके लिए हमें 5 करोड़ 29 लाख डोज़ की आवश्यकता होगी। इसके लिए वैक्सीन निर्माता कंपनी कोविशील्ड को 4 करोड़ 76 लाख और कोवैक्सीन को 52 लाख 25 हजार डोज़ क्रय करने के लिए ऑर्डर हमने दे दिये हैं। 

उन्होंने कहा कि हम यह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनी मध्यप्रदेश को तेजी से वैक्सीन की सप्लाई करें। कितनी सप्लाई संभव है, अभी यह बताने की स्थिति में दोनों कंपनियां नहीं हैं। इसलिए अभी हमने प्रतिदिन 1.5 लाख डोज के हिसाब से वैक्सीनेशन का प्रोग्राम बनाया है। 5 मई से वैक्सीनेशन की शुरुआत हम करेंगे। सभी नागरिकों को यह वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जायेगी।

5.19 करोड़ डोज की जरूरत

सीएम शिवराज ने कहा कि वैक्सिनेशन के लिए 5 करोड़ 19 लाख डोज की आवश्यकता होगी। दो कंपनी कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आर्डर दिया गया है। वैक्सीन उपलब्धता के आधार पर कार्यक्रम चलता रहेगा पत्रकार मित्रो को जिलेवार विशेष सत्र में वैक्सीन लगाया जाएगा। कोविशील्ड की 4 करोड़ 76 लाख वैक्सीन और कोवैक्सीन की 52 लाख 25 हज़ार डोज लगेगी। इसके लिए 5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हज़ार डोज का कार्यक्रम तय हुआ है। 5 और 6 मई को 104 सत्रों में 10,400 डोज लगाये जायेंगे। इसके बाद 8 और 10 मई को 416 सत्रों में 41,600 डोज लगेंगे। साथ ही 12, 13 और 15 मई को 960 सत्रों में 96,000 डोज लगाने का कार्यक्रम तय हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं