Breaking News

अब कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज ने भी की पहल, 6 आक्सीजन सिलेंडर मरीजों के लिए उपलब्ध करवाये

अब कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज ने भी की पहल, 6 आक्सीजन सिलेंडर मरीजों के लिए उपलब्ध करवाये


[लोकमत चक्र डॉट कॉम]

हरदा - कोविड मरीजों को लग रही आक्सीजन ओर परेशान होते मरीजों के परिजनों की सेवा में नगर के काफी संगठन ओर समाज विभिन्न प्रकार से सहयोग कर रही है। इसी कड़ी में कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज ने भी पहल करते हुए कोविड महामारी के चलते अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव की वैकल्पिक व्यवस्था एवं मानव सेवार्थ जिला इकाई द्वारा 5 एवं 1 डायमंड परिवार के द्वारा ऐसे 6 ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थायी व्यवस्था की गई है।

कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज के उमाशंकर गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के द्वारा आगे भी जैसे ही सिलेंडर की उपलब्धता सुलभ होगी सिलेंडर की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाज द्वारा स्थायी रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर गौर छात्रावास हरदा में उपलब्ध रहेंगे। 

उमाशंकर गौर ने सिलेंडर की उपलब्धता के लिए मोबाइल नम्बर 9826809660 जारी कर कहा कि सिलेंडर के लिए उक्त नम्बर पर जरूरतमंद लोग सम्पर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं