Breaking News

नर्मदा नदी में शव बहाने की खबर पर तहसीलदार ने किया नर्मदा किनारे वाले पटवारियों को पाबंद

नर्मदा नदी में शव बहाने की खबर पर तहसीलदार ने किया नर्मदा किनारे वाले पटवारियों को पाबंद

पटवारियों ने घाट पहुंच मार्ग पर बैरिकेटिंग कर कोटवारों को किया तैनात



लोकमत चक्र डॉट कॉम :

हरदा/हंडिया - समाचार पत्रों ओर सोशल मीडिया पर नदियों में शव बहाये जाने की खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए तहसीलदार हंडिया डॉ. अर्चना शर्मा ने नर्मदा नदी के किनारे वाले ग्रामों में पदस्थ पटवारियों को पाबंद किया गया कि अपने क्षेत्र में इस तरह से कोई भी व्यक्ति शव का जलदाग नहीं करें ओर शव नर्मदा नदी में नहीं बहायें।

तहसीलदार डॉ. शर्मा के द्वारा दिये गए आदेश पर नर्मदा नदी के किनारे लगे ग्राम में पदस्थ पटवारियों ने नदी पहुंच मार्ग पर बेरिकेटिंग कर कोटवारों को तैनात किया है। तहसीलदार ओर पटवारियों द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में इस तरह की घटना शव का जलदाग दिये जाने का समाचार सामने नहीं आया है। नर्मदा नदी से लगे ग्राम के ग्रामीण भी इस खबर से भयभीत थे तहसीलदार की कार्रवाई से उन्होंने भी संतोष की सांस ली।

नर्मदा नदी के किनारे स्थित ऊचान ग्राम के ग्रामीण खूबसिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने ओर ग्रामवासियों ने गंगा नदी ओर नर्मदा नदी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव बहाने की खबर पढ़ी थी, जिससे ग्रामीण टेंशन में थे। किंतु तहसीलदार द्वारा रोक लगाने से अब थोड़ी राहत है।

कोई टिप्पणी नहीं