Breaking News

कोरोना संक्रमित होने पर अब गैर अधिमान्य पत्रकारों, वीडियो कैमरामैन, फोटोग्राफरों को भी उपचार सुविधा - मुख्यमंत्री

कोरोना संक्रमित होने पर अब गैर अधिमान्य पत्रकारों, वीडियो कैमरामैन, फोटोग्राफरों को भी उपचार सुविधा - मुख्यमंत्री

भोपाल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित गैर अधिमान्य पत्रकारों, कैमरामैन और उनके परिवार के सदस्यों के उपचार की व्यवस्था सरकार करेगी। इसका लाभ मीडिया के प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, डिजिटल के सभी अधिमान्य और गैर अधिमान्य सदस्यों को मिलेगा। योजना में तीनों ही कैटेगरी के संपादकीय विभाग में कार्यरत पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार, कैमरामैन और फोटोग्राफर को भी कवर किया जाएगा। 


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सभी मीडिया साथी कोरोना महामारी के बीच जनजागृति का धर्म निभा रहे हैं। अधिमान्य पत्रकारों और गैर अधिमान्य पत्रकारों के लिए पत्रकार बीमा योजना और पत्रकार कल्याण सहायता योजना पहले से संचालित है जिसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल, अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी को मुफ्त इलाज की सुविधा भी है। इन सभी कैटेगरी के मीडिया कर्मियों के परिवार का भी कोविड होने पर उपचार सरकार कराएगी ताकि पत्रकार साथी कोविड संक्रमित होने पर अपना और अपने परिवार का आसानी से इलाज करा सकें। गौरतलब है कि सीएम चौहान ने अधिमान्य पत्रकारों को कोरोना योद्धा मानते हुए योजना में शामिल करने की घोषणा की थी। इसके बाद गैर अधिमान्य पत्रकारों को भी योजना का लाभ दिए जाने की मांग प्रदेश भर से की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं