Breaking News

लॉकडाउन के दौरान सौदा पत्रक प्रणाली के माध्यम से कृषक कर सकेंगे अपनी फसल का विक्रय

लॉकडाउन के दौरान सौदा पत्रक प्रणाली के माध्यम से कृषक कर सकेंगे अपनी फसल का विक्रय


हरदा - वर्तमान में कोराना महामारी को देखते हुये म.प्र.शासन द्वारा लॉकडाउन घोषित करने से मण्डी प्रांगण हरदा में कृषि उपज का विक्रय नहीं हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में किसानो की कृषि उपज विक्रय हेतु सौदा पत्रक प्रणाली से विपणन व्यवस्था की गयी है। इस पध्दति में किसान एवं अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी के मध्य कृषि उपज दिखाने के उपरांत सौदा तय होता है एवं कृषक को अपनी कृषि उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो, कृषक की संतुष्टि एवं सहमति उपरांत सौदा पत्रक ऑनलाईन पध्दति द्वारा जारी किया जाकर कृषकों को नगद / ऑनलाईन माध्यम से भुगतान किया जाता है।

कार्यालय अधीक्षक कृषि उपज मंडी हरदा श्री राजेंद्र पारे ने बताया कि उक्त व्यवस्था मण्डी क्षेत्र में चालू है कृषक अपनी कृषि उपज सीधे व्यापारी को दिखाकर उक्त व्यवस्था के आधार पर विक्रय कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कृषक बंधु मण्डी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। मण्डी प्रशासन द्वारा कृषकों को उक्त पध्दति का लाभ लेने हेतु अपील की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं