Breaking News

कोरोना रोकते रोकते एसडीएम हुए खुद संक्रमित, स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर अस्पताल में किया भर्ती

कोरोना रोकते रोकते एसडीएम हुए खुद संक्रमित, स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर अस्पताल में किया भर्ती

सागर/खुरई - जनता की लापरवाही प्रशासनिक अमले पर भारी पड़ रही है। प्रशासन का मैदानी अमला लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहा है। अब सागर जिले के खुरई में पदस्थ एसडीएम श्री मनोज चौरसिया खुद कोरोना से संक्रमित हो गए है। कोविड संक्रमित होने के बावजूद अपनी कर्तव्यपरायणता के चलते होम आईशोलेसन से ही शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे जिसके चलते उनकी हालत गंभीर होने पर इंदौर के निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खुरई अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव ओर जनता को जागरूक करने अपनी ड्यूटी में लगे हुए थे। उनकी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बावजूद वो इलाज के साथ होम आईशोलेसन से शासकीय कार्य कर रहे थे। कल रात अचानक उनकी स्थिति गंभीर होने पर कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर उन्हें इंदौर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां वो उपचाररत है।

कोई टिप्पणी नहीं