Breaking News

जिले में उपलब्ध गोदामों में प्राथमिकता पर भंडारण होने के पश्चात् ही किया जा सकेगा अंतर्जिला परिवहन

जिले में उपलब्ध गोदामों में प्राथमिकता पर भंडारण होने के पश्चात् ही किया जा सकेगा अंतर्जिला परिवहन

जिला उपार्जन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय


हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा उपार्जन कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में वेयर हाउस कॉरपोरेशन के प्रबंधक द्वारा अवगत कराया कि, हरदा जिले का गेंहू एवं चने के  उपार्जन का अनुमानित लक्ष्य 4.55 लाख मैट्रिक टन है, जिसके विरूद्ध जिले में 3.70 लाख मैट्रिक टन की कव्हर्ड भंडारण  क्षमता उपलब्ध है। इस प्रकार जिले की भंडारण क्षमता में लक्ष्य के विरुद्ध 0.85 लाख मैट्रिक टन का शार्टफाल (जगह कम) है ।

जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग कारपोरेशन एमपी कीर ने बताया कि जिलें में 11 मई 2021 तक कुल गेंहू एवं चना की उपार्जन मात्रा 3.20 लाख मैट्रिक टन के विरूद्ध जिले में उपलब्ध कव्हर्ड गोदाम की क्षमता का  120 प्रतिशत भंडारण  तक करते हुए रिक्त क्षमता 3.70 लाख मैट्रिक टन के विरूद्ध 2.70 लाख मैट्रिक टन चना एवं गेंहू भंडारण हो चुका है एवं उपार्जित मात्रा 0.34 लाख मैट्रिक टन परिवहन हो कर, भंडारण का कार्य प्रगति पर  है। जिला उपार्जन समिति द्वारा समीक्षा में  जिला प्रबंधक ,वेयरहाउसिंग कारपोरेशन  द्वारा अवगत कराया गया कि, वरिष्ठ कार्यालय म.प्र.वे वेयरहाउसिंग एवम लॉजिस्टिक कारपोरेशन की अनुमति उपरान्त जिले के खिरकिया सेक्टर से 5 हजार मैट्रिक टन गेंहू का अंतर्जिला परिवहन हुआ है, जिसका उद्येष्य भंडारण क्षमता में शार्टफाल की प्रतिपूर्ति करना था।  

जिला उपार्जन समिति हरदा द्वारा अंतरजिला परिवहन के संदर्भ में समीक्षा की गई एवम समीक्षा उपरान्त अंतरजिला परिवहन स्थगित करने के निर्देश जारी करते हुए अंतरजिला परिवहन स्थगित किया गया है। जिला उपार्जन समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिले में उपलब्ध गोदामों में नियमानुसार प्राथमिकता पर पूर्ण भंडारण होने के उपरांत ही, भंडारण हेतु शेंश स्कंध  का  अंतर्जिला परिवहन किया जा सकेगा।

बैठक में अपर कलेक्टर सह जिला उपार्जन समिति के नोडल अधिकारी श्री जे.पी. सैयाम, सदस्य सर्व यथा उप संचालक कृषि श्री एम पी एस चंद्रावत, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग कारपोरेशन श्री एन पी कीर, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री पेंड्रो, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री वासुदेव सिंह भदौरिया, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री संजय सिंह आदि  सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं