Breaking News

शिवराजसिंह का फैसला, प्रदेश में अधिमान्य पत्रकार होंगे फ्रंटलाइन वर्कर

शिवराजसिंह का फैसला, प्रदेश में अधिमान्य पत्रकार होंगे फ्रंटलाइन वर्कर


कमलनाथ बोले - गैर अधिमान्य को भी शामिल करें योजना में...।

भोपाल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से लड़ाई के दौरान प्रदेश के पत्रकार मित्र अपनी जान जोखिम में डालकर अपने धर्म का निर्वाह कर रहे हैं। सरकार ने तय किया है कि उनका ध्यान रखा जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसलिए सरकार ने कोरोना से लड़ाई के दौरान धर्म निभा रहे अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने का फैसला किया है। 

उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि देर आये, दुरुस्त आए....। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि फील्ड में काम करने वाले कई पत्रकारों को अधिमान्य दर्जा प्राप्त नहीं है। वे रोज संकट काल में फील्ड में रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। इसलिए अधिमान्य के साथ उन्हें भी फ्रंट लाइन वर्कर माना जाए।


कोई टिप्पणी नहीं