Breaking News

जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित

जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित

बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय


हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई।   बैठक में समिति द्वारा चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला चिकित्सालय हरदा के ट्रामा सेन्टर भवन की तल मंजिल पर प्रोटोकॉल अनुसार जितने बेड लग सके उतने बेड हेतु सेन्ट्रल आक्सीजन लाईन डाली जायें।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया कि जिला चिकित्सालय हरदा हेतु 50 नग डी टाईप सिलेन्डर क्रय किये जाये। साथ ही वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुये पीपीई मोड पर पूर्व से संचालित सीटी स्कैन सेन्टर का अनुबंध बढाया जाने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला चिकित्सालय हरदा हेतु 02 डायलेसिस मशीनों की आवश्यकता होने से उक्त मशीन विधायक निधी से क्रय किये जाने हेतु विधायक द्वय को पत्र लिखा जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार जैसानी, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, सिविल सर्जन डॉ शिरीष रघुवंशी सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं