Breaking News

ऑड-ईवन में दुकान खोलने के नियम का व्यापारियों ने किया विरोध, बाजार बंद रखने की दी चेतावनी

ऑड-ईवन में दुकान खोलने के नियम का व्यापारियों ने किया विरोध, बाजार बंद रखने की दी चेतावनी 


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी :  कोरोना लॉकडाऊन ओर कर्फ्यू से अनलॉक होने की स्थिति में 1 जून से बाजार खोलने के जिलास्तर के आदेश ओर टिमरनी क्राइसेस समिति व प्रशासन की संयुक्त बैठक में लिए गए एकतरफा निर्णय ऑड-ईवन में दुकान खोलने के नियम से असमंजस की स्थित नगर के व्यापारियों में हो गई है। जहाँ जिले मेें कलेक्टर द्वारा किए आदेश में ऑड-ईवन नियम लागू नही है, वहींं टिमरनी व रहटगांव में यह नियम लागू करने का निर्णय आज की स्थानीय बैठक में हुआ। जिसका व्यापारियों ने विरोध किया।

व्यापारियों ने अलग से बैठक कर निर्णय लिया कि बाजार जिलास्तर पर हुए आदेश को मान्य कर ही खोले जाए।व्यापारियों ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन ने मौखिक रूप से आश्वस्त किया है कि ऑड-ईवन नियम यहां लागू नही करेंगे। व्यापारीगण की बैठक में कहा गया कि यदि यह नियम लागू होता है तो 1व2जून को बाजार बंद रख इस नियम का कड़ा विरोध किया जाएगा।                ◆  सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट ✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं