Breaking News

विधायकनिधी से मिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जीवनरक्षक उपकरण

विधायकनिधी से मिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जीवनरक्षक उपकरण


टिमरनी
- क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसके लिए   उसके रोकथाम ओर इजाज के आक्सीजन व अन्य जीवन रक्षक उपकरणों की आवश्यक को देखते हुए विधायक संजय शाह द्वारा  कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इलाज हेतु विधायक निधि से 10 लाख रु की राशि प्रदान की गई थी । उक्त राशि से प्राप्त जीवनरक्षक उपकरण आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपे गए।

आज शनिवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी को  विधायक निधि से प्राप्त राशि से जीवन रक्षक उपकरण पल्स ऑक्सीमीटर 20 नग, स्केनर टेंपरेचर 40 नग ,नेबुलाइजर 13 नग ,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (5 ली) 05 नग,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (10 ली) 02 नग प्रदान किये गए। इस दौरान एसडीएम रीता डहेरिया, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम डूडी, डॉ राजेन्द्र शर्मा, राजकुमार अग्रवाल ,बीएमओ एम के चौरे ,डॉ पुष्पा देशमुख ,डॉ केसरी प्रसाद, आशीष साकल्ले ,मुकेश शांडिल्य,सन्दीप अग्रवाल,दिनेश गर्ग आदि मौजूद रहे। 

भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत गीते द्वारा  समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से विधायक संजय शाह द्वारा विधायक निधि से 10 लाख रुपए के जीवन रक्षक उपकरण पल्स ऑक्सीमीटर स्केनर टेंपरेचर नेबुलाइजर आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया गया। बीएमओ डॉ एम के चोरे ने बताया कि उक्त सामग्री टिमरनी कोविड केयर सेंटर व रहटगांव कोविट सेंटर पहुंचाए जाएंगे। जीवन रक्षक उपकरण मिलने से अब मरीजों को ओर बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।                  📍सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं