तहसीलदार ने किया गौशाला एवं गौ अभ्यारण के लिए चरनोई भूमि का निरीक्षण
कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिये थे राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देशलोकमतचक्र. कॉम।
हंडिया : कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा गत दिवस राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश पर तहसीलदार हंडिया डॉ अर्चना शर्मा ने आज तहसील के दूरस्थ ग्रामो भैंसवाड़ा, भरतार, कांकडदा एवं चिराखान का भ्रमण कर गौशाला एवं गौ अभ्यारण के लिए चाही गई चरनोई की भूमि का निरीक्षण किया।
तहसीलदार डॉक्टर अर्चना शर्मा ने बताया कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनव्हीडीए) को हस्तांतरित क्षेत्रों में शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कर उन पर गौशाला तथा गौ अभ्यारण बनाने संबंधित निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके चलते आज उन्होंने हंडिया तहसील के ग्राम भैंसवाड़ा, भरतार, काकड़दा आदि ग्रामों में शासकीय भूमियों का मौका निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि इसके संबंध में चाही गई जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित की जावेगी। इस दौरान तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया, पटवारी राजीव जैन, अभिषेक नंदमेहर, लोकेंद्र बामनिया उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि हरदा जिले के उक्त ग्राम नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनव्हीडीए) के इंदिरा सागर बांध के बैकवॉटर क्षेत्र में आते है, जिसमें से भैंसवाड़ा, कालीसराय, भरतार पूर्ण डूब क्षेत्र होकर भू-अर्जुन के पश्चात नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनव्हीडीए) को हस्तांतरित हो चुके है। राजस्व रिकार्ड अपडेट नहीं होने की वजह से इन ग्रामों में शासकीय चरनोई भूमि दर्ज है। हालांकि कुछ पूर्व किसानों द्वारा अभी भी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनव्हीडीए) की अनदेखी के कारण पानी उतरने के बाद कृषि कार्य किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ