गांव में अब कोरोना मरीजों के लिए बनेंगे भाप केंद्र, मध्यान्ह भोजन के कुकर, चूल्हे का होगा इस्तेमाल
गांव में अब कोरोना मरीजों के लिए बनेंगे भाप केंद्र, मध्यान्ह भोजन के कुकर, चूल्हे का होगा इस्तेमाल
भोपाल - गांवों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की स्थिति को देखते हुए अब ज्यादा संक्रमित गांवों में भाप केंद्र खोले जाएंगे। भाप केंद्रों में मध्यान्ह भोजन में उपयोग आने वाले कुकर, गैस चूल्हे का उपयोग कर कोरोना संक्रमितों को भाप दिलाई जाएगी। इसके लिए राज्य शासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलों में इस पर अमल भी शुरू हो गया है।
गैस सिलेंडर की रिफिलिंग पंचायत निधि से की जा सके। साथ ही यह भी कहा गया है कि एक कुकर से तीन लोगों को ही भाप दिलाने का काम किया जाए। भाप तीन मिनट तक दिलाई जाए। शासन से जारी इस आदेश के बाद जिलों में मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने जनपद अधिकारियों को इस पर अमल के निर्देश जारी कर दिए हैं और गांवों में भाप केंद्र बनाए जाने की कार्यवाही शुरू हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं