Breaking News

सेवा सर्वोपरि प्रकल्प कर रहा राशन-भोजन एवं जल वितरण, सैकड़ों परिवारों का सहायक बना

कोरोनाकाल में युवाओं द्वारा सेवा जारी ...

सेवा सर्वोपरि प्रकल्प कर रहा राशन-भोजन एवं जल वितरण, सैकड़ों परिवारों का सहायक बना


लोकमतचक्र.कॉम।

इंदौर। कोरोना जैसी वैश्विक आपदा ने समूचे भारत को जकड़ा हुआ है। ऐसे मुश्किल दौर में युवा हिन्दी सेवियों द्वारा सेवा का ज़िम्मा उठाते हुए देश के कई शहरों में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के सेवा सर्वोपरि प्रकल्प के माध्यम से जुड़कर सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रकल्प सेवा सर्वोपरि की स्थापना अप्रैल 2021 में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने की तथा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी व प्रदेश अध्यक्ष अमित जैन मौलिक के साथ मिलकर प्रकल्प के माध्यम से ऑक्सीज़न सिलेंडर से लेकर दवाईयाँ, अस्पतालों की जानकारी, इंजेक्शन, प्लाज़्मा, चिकित्सक परामर्श, कच्चा राशन बाँटना, मरीज़ों के परिजनों और पुलिसकर्मियों को पानी की बोतलें बाँटना आदि कार्य लगातार किया जा रहा है।

इन्दौर, जबलपुर, भोपाल, सागर सहित कई शहरों में प्रकल्प से जुड़े सेवादूत अमित जैन मौलिक, अजय मिश्रा, राकेश राकेंदु, अमन जैन गर्दा, अरिहन्त जैन, इरशाद खान आदि द्वारा लगातार राशन, भोजन सहित पशुओं के आहार का भी प्रबंध करवाया जा रहा है।

इस प्रकल्प ने डिजिटल रूप में आने वाली सूचनाओं जैसे ऑक्सीज़न सिलेण्डर की आवश्यकता, इंजेक्शन, दवाई, अस्पतालों की उपलब्धता, अन्य सहायता को अपने प्रकल्प के साथियों के माध्यम से इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर, छतरपुर, देवास, उज्जैन सहित झाँसी, कानपुर, लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली, मुम्बई आदि शहरों में सेवा कार्य किया। इसके अलावा इन्दौर, जबलपुर, भोपाल में संस्थान द्वारा लगातार भोजन, कच्चा राशन एवं जल वितरण किया जा रहा है। प्रकल्प द्वारा लगभग बीस हज़ार से अधिक पानी की बोतलें, 800 से अधिक परिवारों तक कच्चा राशन और सैंकड़ो लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा चुका है।


सेवा सर्वोपरि प्रकल्प में दिल्ली से भावना शर्मा, कवि श्रुति जैन अतिशय, आकाश जैन, इन्दौर से नीना जोशी, ऋषभ जैन 'ऋषभ',  मौसम शाह, जया जैन, शिखा जैन, अलीराजपुर से सुरभि जैन, सपन जैन काकड़ीवाला, भोपाल से अमृता पाण्डेय, सागर से विशेष सिंघई, वारासिवनी से मीना विवेक जैन आदि 50 से ज़्यादा साथी सक्रियता से 24 घण्टे कार्य कर रहे हैं।

प्रकल्प के माध्यम से आगामी दिनों में पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना सुरक्षा कवच किट भी वितरित किया जाना है और रक्तदान केम्प भी लगाए जाएँगे।

कोई टिप्पणी नहीं