Breaking News

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर नायब तहसीलदार ने कपड़ा दुकानदार पर की कार्यवाही

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर नायब तहसीलदार ने कपड़ा दुकानदार पर की कार्यवाही








[लोकमत चक्र डॉट कॉम]

बैतूल/झल्लार - वर्तमान कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन लगातार लोगों से कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करने का अनुरोध कर रहा है और लोगों को समय-समय पर समझाइश भी दी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर सख्त कार्यवाही भी प्रशासन द्वारा की जा रही है। आज नायब तहसीलदार झल्लार नरेश सिंह राजपूत ने बजार भ्रमण के दौरान ग्राम झल्लार में तनुश्री गारमेंट में दुकान खोल कर ग्राहकों को सामान विक्रय किए जाने की स्थिति में पकड़ा।

नायब तहसीलदार श्री राजपूत में तत्काल पुलिस बल बुलाया और कार्यवाही की। दुकान संचालक सुनील पिता पांडुरंग के विरुद्ध थाना झल्लार में धारा 188 के तहत मुकदमा कायम कराया और दुकान को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया। इस दौरान थाना प्रभारी झल्लार दीपक पाराशर भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं