Breaking News

सच्‍ची कहानी : कोरोना संकट से निपटने में स्व-सहायता समूह निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

सच्‍ची कहानी : कोरोना संकट से निपटने में स्व-सहायता समूह निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

समूह की महिलाऐं पंचसूत्र के माध्‍यम से ग्रामीण क्षेत्र में कर रही जागरूकता कार्य







हरदा - वर्तमान में पूरे देश के साथ-साथ हरदा जिला भी कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इस महामारी के दौर में शासन एवं प्रशासन पुरी ताकत के साथ कोरोना संक्रमण से लड़ रहे है। इस विकट संकट से निपटने में स्व-सहायता समूह की महिलाऐं भी अपने स्तर से पुरा प्रयास कर रही है। 

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये समूह की सक्रिय महिलाऐ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को एवं अन्य ग्रामीणों को पंचसूत्र के माध्यम से जागरूक कर रही है। पंचसूत्र में मुख्य रूप से - घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग, दूसरो से मिलते समय 02 गज की दूरी, बार-बार साबुन से हाथ धोना, गरम पानी एवं पौष्टिक आहार लेना, सर्दी खासी एवं बुखार आने पर डॉक्‍टर की सलाह से इलाज करवाना शामिल है। पंचसूत्रो के माध्यम से कोरोना को हराने के प्रयास में ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाऐ भी लोगो को प्रशिक्षित कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं