Breaking News

प्रदेश में कोविड 19 की टेस्टिंग व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में हरदा रहा दूसरे स्थान पर

प्रदेश में कोविड 19 की टेस्टिंग व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में हरदा रहा दूसरे स्थान पर 

मुख्यमंत्री ने दी जिले को बधाई  









हरदा : कोविड 19 के प्रबंधन में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के अथक प्रयासों के कारण प्रदेश में जिले की कोरोना की टेस्टिंग उपलब्धि 125 प्रतिशत रही, जो कि प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही । जिला प्रशासन के लगातार सतत् प्रयासो के कारण संक्रमित मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में भी जिला दूसरे स्थान पर रहा । जिले में सतत रूप से लक्ष्य से अधिक टेस्टिंग की जा रही है । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि पर आज जिला प्रशासन को बधाई दी । कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने भी इस उपलब्धि के लिए जिले के सभी संबंधित विभागों को बधाई दी। 

जिला कलेक्टर श्री संजय गुप्ता द्वारा इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसके परिणाम अब सतह पर दिखाई दे रहे हैं। जिले को प्रतिदिन राज्य स्तर से 800 सैम्पल टेस्टिंग का लक्ष्य दिया गया था। कलेक्टर जिला हरदा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन 08 आर.आर.टी. टीम एवं 06 फीवर क्लीनिक के माध्यम से 1000 से अधिक कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है। साथ ही सभी 08 आर.आर.टी. टीम द्वारा नियमित रूप से कोरोना संक्रमितों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। जिसके कारण आज जिले मे कोरोना का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत है। कोविड जिला प्रभारी अधिकारी श्रीमति स्वाति मीणा नायक एवं जिला कलेक्टर श्री संजय गुप्ता द्वारा इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा था, जिसके परिणाम अब सतह पर दिखाई दे रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं