Breaking News

घोटालेबाज कलयुगी बाप पुलिस से बचने 6 साल की बेटी छोड़ पत्नी के साथ फरार

घोटालेबाज कलयुगी बाप पुलिस से बचने 6 साल की बेटी छोड़ पत्नी के साथ फरार 

SBI के 12 करोड़ के घोटालेबाज मैनेजर, तलाश रही CBI

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : इंदौर के खजराना चौराहा के पास स्थिति एसबीआई की मैनेजर अपनी 6 साल की बच्ची को छोड़कर गायब है। महिला मैनेजर के साथ उनके पति भी इस मामले में आरोपी है। दोनों पिछले एक महीने से अपना घर छोड़कर भाग गए हैं। अब सीबीआई इन दोनों की तलाश में छापे डाल रही है। इन दोनों ने मिलकर 8 लोगों के नाम पर 18 खाते खोलकर 11.84 करोड़ रुपए का घोटाला बैंक में किया है।


बताया जाता है कि जैसे ही इस घोटाले की भनक सीबीआई के उच्च अधिकारियों को लगी और इस मामले की जांच शुरू हुई, वैसे ही मैनेजर स्वीटी सुनेरिया अपने पति आशीष सलूजा के साथ गायब हो गई। दोनों ने अपनी 6 साल की बच्ची को अपनी मां के पास छोड़ा। इन दोनों के इंदौर में तीन मकान हैं। सीबीआई ने गुरुवार को इनके तीनों ही घर पर छापा डाला था, तक यह पता चला कि दोनों पति-पत्नी 27 मई से गायब है। तीनों ही घर पर स्वीटी सुनेरिया और आशीष सलूजा के रिश्तेदार मिले थे। अब सीबीआई को दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए उनकी तलाश है। सीबीआई को पता चला है कि स्वीटी के पति ने इंदौर सहित कुछ अन्य शहरों के लोगों से भी पैसा ले रखा है। यह पैसा शेयर मॉर्केट में लगाया हुआ है। बैंक से फ्रॉड कर निकाला गया पैसा भी शेयर मॉर्केट में लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं