Breaking News

प्रशासन ने रूकवाया एक बालक का बाल विवाह

प्रशासन ने रूकवाया एक बालक का बाल विवाह

महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं चाइल्ड लाइन 1098 की टीम ने 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : ग्राम-आरियाबेडी ग्राम पंचायत कुहीग्वाडी, विकासखंड-टिमरनी में गुरूवार 24 जून 2021 को एक बाल विवाह रूकवाया गया। ग्राम आरियाबेडी में बाल विवाह की सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास प्रभारी अधिकारी संगीता राजपूत, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती छाया दुबे, श्रीमती सीमा यादव एवं ग्राम की आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं चाईल्ड हेल्पलाईन से रविराज राजपूत, शिखा जनोरिया एवं पुलिस विभाग कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत सचिव श्री द्वारका प्रसाद वर्मा, सहायक सचिव लाटुराम वर्मा, आंगनबाडी कार्यकर्ता मीना मालवीय के द्वारा ग्राम में हो रहे बाल विवाह रोका गया। रिकार्ड के अनुसार बालक कम उम्र का था, जबकि बालिका की उम्र पूर्ण थी। बालिका तहसील-खातेगांव, जिला-देवास(म.प्र.) एवं बालक निवास पता बैरसिया भोपाल (म.प्र.) के निवासी थे। टीम द्वारा बाल-विवाह के दुष्परिणाम बालक/बालिका के परिजन को बताये गये फिर समझाईश पर परिजन विवाह नही करने को तैयार हुये ।

उपस्थित परिजनों को बताया कि यदि कही बाल विवाह होता पाया  जाता है, तो चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 पर भी आप कॉल कर सकते है व समेकित बाल संरक्षण योजना (आई.सी.पी.एस.) अंतर्गत गठित ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों को भी अवगत करा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं