Breaking News

वनांचल में जनजातीय क्षेत्रों की स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं बेहतर हों - सांसद

वनांचल में जनजातीय क्षेत्रों की स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं बेहतर हों - सांसद

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई संपन्न

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : वनांचल में जनजातीय क्षेत्रों की स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं बेहतर हों उक्त निर्देश अधिकारियों को सांसद श्री डी.डी. उईके ने दिए । जिला पंचायत हरदा के सभागार में सांसद डी.डी. उईके की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की आज संपन्न हुई बैठक के दौरान।


बैठक में निर्धारित एजेंडे के 38 बिंदुओं पर विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा सांसद श्री उईके द्वारा की गई । श्री उईके ने कहा कि कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा की एवं जिले की आयुष्मान कार्ड की स्थिति की समीक्षा की । उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में जिले में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया जाए। 

बैठक में जिला कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम, अन्य विभागों के अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं